Jun 21, 2024

जमीन हड़पने के मामले में 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,मुकदमा दर्ज





गोण्डा–वादी सगीर अहमद पुत्र वली मोहम्मद निवासी खोरहंसा थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा ने थाना कोतावली देहात को सूचना दिया की विपक्षीगण द्वारा उनकी जमीन को कूटरचित तरीके से धोखाधड़ी करते हुए अपने पत्नी के नाम बैनामा करवा लिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-601/22, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 506 भादवि बनाम रहमत उल्ला आदि 08 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 21.06.2024 को थाना को0देहात पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 01. बसीर, 02. इकबाल अहमद, व अभियुक्ता 03. फातिमा को पूरे तिवारी प्राइमरी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण

01. बसीर पुत्र स्व0वली मोहम्मद निवासी ग्राम हतवा खोरहंसा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा ।

02. इकबाल अहमद पुत्र रज्जब अली निवासी ग्राम हतवा खोरहंसा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा ।

03. फातिमा पत्नी बसीर निवासी ग्राम हतवा खोरहंसा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा ।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0-601/22, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 506 भादवि थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ0नि0 अजय कुमार तिवारी

02. का0 शिवम गंगवार

03. का0 अजय प्रताप सिंह 

04. का0 आशीष कुमार यादव

05. म0का0 अर्चना रावत


No comments: