गोण्डा–बुधवार को वादी द्वारा थाना वजीरगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि मेरी लड़की को उसके ससुरालजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए जान से मार दिए है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 233/2024 धारा 498A, 304B आईपीसी व 3/4 डी0पी0 एक्ट बनाम रामदीन यादव आदि 03 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा विवेचना क्षेत्राधिकारी तरबगंज द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान दोषी पाये गए आरोपी अभियुक्तगण 01. पुजारी यादव व 02. रामदीन यादव को आज दिनांक 07.06.2024 को प्रथमा यू0पी0 ग्रामीण बैंक टिकरी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना वजीरंगज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. पुजारी यादव पुत्र राम पदारथ यादव निवासी ग्राम गणेशपुर ग्रांट कुडनिया थाना वजीरगंज जनपद गोंडा ।
02. रामदीन यादव पुत्र पुजारी यादव निवासी ग्राम गणेशपुर ग्रांट कुडनिया थाना वजीरगंज जनपद गोंडा ।
पंजीकृत अभियोग
01. मु०अ०सं० 233/2024 धारा 498A, 304B आईपीसी व 3/4 डी0पी0 एक्ट थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ०नि०रामधारी दिनकर,
02. हे0का0 सुरेश यादव
03. का0 मोहनलाल
04. का0 रुपेश पटेल
No comments:
Post a Comment