*प्रेस विज्ञप्ति*
गोण्डा–मण्डलायुक्त देवीपाटन योगेश्वर राम मिश्र ने जिलाधिकारी गोण्डा को निर्देश दिए कि कूटरचना के आधार पर शत्रु सम्पत्ति कब्जाने के प्रकरण में हाल ही में अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, गोण्डा के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी, जिसमें गिरफ्तारी भी हुई, किन्तु न्यायालय से उन्हें जमानत मिल गयी। चूँकि प्रकरण गम्भीर प्रकृति का है इसलिये मामले में प्रभावी कार्यवाही अपेक्षित है। अतः प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत उक्त मामले में शासन से विधिक अनुमति प्राप्त कर मा० उच्च न्यायालय में तत्काल अपील योजित करायी जाय। इसके अतिरिक्त इनके विरूद्ध जो जॉच हुई है, उसमें अनेक बिन्दु उल्लिखित थे, कदाचित उनमें कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है, कृपया उनका भी संज्ञान लेकर यथाशीघ्र वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाय।
No comments:
Post a Comment