May 31, 2024

एसकेएस कालेज सबलापुर में तंबाकू दिवस पर तंबाकू का सेवन न करने की दिलाई गई शपथ

एसकेएस कालेज सबलापुर में तंबाकू दिवस पर तंबाकू का सेवन न करने की दिलाई गई शपथ 


बहराइच। बहराइच - सीतापुर हाईवे मार्ग के सबलापुर स्थित डा. सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस में विश्व तंबाकू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कालेज के छात्र-छात्रों को तंबाकू का सेवन नहीं करने का संदेश दिया गया। कालेज के उप प्राचार्य सुदेश शर्मा ने कहा कि लोेग तंबाकू का सेवन बंद नहीं कर रहे हैं। धूम्रपान के सेवन से कई दुष्परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। इसमें फेफड़ों का कैंसर, हृदय रोग, मुंह का कैंसर समेत कई भयंकर बीमारी हो सकती है। कालेज की डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला ने कहा कि तंबाकू का सेवन करने वाली महिलाओं को गर्भपात होने और बच्चे का विकलांग होने का खतरा भी बना रहता है। कालेज मैनेजर आस्था शुक्ला ने तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में चित्रकला एवं माडल प्रतियोगिता में मुस्कान सोनी, अर्चना, राजकुमारी,कोमल जायसवाल, अर्पणा, मोहम्मद तारिख,महिमा,नीलू ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उप प्राचार्य सुदेश शर्मा ने छात्र - छात्रों को तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन प्रतीक्षा पांडेय ने किया। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक फूलचंद्र डावरिया,कृष्ण गोपाल, अलोक शुक्ल, पीआरओ गौरव पांडेय,सुनिधि शुक्ला, आंचल सिंह, फरहत खान,दीक्षा वर्मा, लविशा प्रजापति,संगीता दूबे,छाया चौरसिया, प्रतिज्ञा पाठक, रोशनी सोनी, सौम्या सिंह, जगदंबा प्रसाद शुक्ल, महेंद्र शुक्ल, नीलेश तिवारी समेत आदि मौजूद रहें।

No comments: