सीएम योगी का जोशीला संबोधन: नया भारत, नया उत्साह
बहराइच। नया भारत है अगर सुरक्षा और सम्मान दे रहा है। बहराइच की सरजमीं पर महाराजा सुहेलदेव के साक्षी स्वाधीनता संग्राम सेनानी राजा बलभद्र सिंह की जन्मास्थली पर आप सभी जनता दनादन का हृदय से स्वागत है। बहनों, भाइयों आपका उत्साह इस भीषण गर्मी में भी जिस जोश और सोच के साथ दिखाई दे रहा है यह भारतीय जनता पार्टी की अग्रिम विजय का प्रतीक है। इसके लिए सभी का हृदय से आभार। यह कि जनता ने सम और विषम परिस्थिति में भी बहराइच की जनता राष्ट्रवाद के साथ हमेशा खड़ी रही है ।इसको नमन, आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है । दो चरणों में भाजपा को व पीएम मोदी के साथ जनता का अपार स्नेह रहा है तीसरे चरण में भी वही रुझान देखने को मिल रहा है इस रुझान से यह दिखाता है कि उत्तर प्रदेश के सभी 80 सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में जा रहे हैं। जनता की आकांक्षा है कि अबकी बार 400 पर। सीएम योगी ने कहा कि यहां जहां पूरे देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त में राशन मिल रहा है वहीं पाकिस्तान में लोग भूखे मर रहे हैं यह मोदी के गारंटी है कि भारत में कोई भी मौका नहीं रहेगा।
No comments:
Post a Comment