May 4, 2024

ब्रेकिंग:सांसद प्रत्याशी के जनसंपर्क में हर्ष फायरिंग की खबर पर प्रशासन सख्त

 



गोण्डा - शनिवार को थाना तरबगंज क्षेत्र अंतर्गत बेलसर बाजार में कैसरगंज लोकसभा के एक प्रत्याशी द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा था जिसके दौरान उनके समर्थकों द्वारा स्वागत में मल्टीशोट पटाखे फोड़े गए । जिसे एक समाचार पत्र द्वारा अपने पोर्टल न्यूज पर जनसंपर्क में हर्ष फायरिंग की खबर दर्शाते हुए वायरल किया जा रहा है , जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी तरबगंज व प्रभारी निरीक्षक तरबगंज द्वारा कराई गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त स्थान पर मल्टी शॉट क्रैकर को जलाकर आतिशबाजी की जा रही थी । हर्ष फायरिंग किए जाने की खबर का सोशल मीडिया सेल गोण्डा द्वारा पूर्ण रूप से खंडन किया जाता है । सनसनी फैलाने के उद्देश्य से इस प्रकार की अपुष्ट एवं भ्रामक अफ़वाह फैलाने वालों के विरुद्ध जांच कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।

No comments: