Breaking





May 1, 2024

अभिभावक-शिक्षक बैठक में बांटे आमंत्रण पत्र, मतदान के लिये किया जागरूक

 अभिभावक-शिक्षक बैठक में बांटे आमंत्रण पत्र, मतदान के लिये किया जागरूक

कमोलियाखास में ग्रामीणों ने मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान से वोट देने का किया वादा।

चित्तौरा, (बहराइच) जिले के विकास खण्ड चित्तौरा में उच्च प्राथमिक विद्यालय कमोलिया खास में बुधवार को आयोजित पैरेंट्स टीचर मीटिंग में छात्रों के अभिभावकों को 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान अवश्य करने के लिये प्रेरित किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अफसाना बेगम ने लोगो को विभाग द्वारा 13 मई को वोट डालने हेतु आमंत्रण पत्र देकर, डमी बैलेट यूनिट से मतदान की प्रक्रिया समझाई। शिक्षिका आँचल श्रीवास्तव ने छात्रों के अभिभावकों को हस्ताक्षर द्वारा मतदान करने हेतु संकल्प दिलाया। इस दौरान छात्रों द्वारा निर्मित सेल्फी पॉइंट लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। बैठक में अंजू यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भूरे पांडे, एसएमसी अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता,सोमा देवी, रेनू देवी, मंसाराम, सलमान आदि उपस्थित रहे।

No comments: