May 30, 2024

पीड़ित की हर संभव कानूनी सहायता करेंगे : पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर

 




करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग पर ग्राम छतई पुरवा के निकट बुधवार को हुई मार्ग दुर्घटना में मृतक युवकों के परिजनों से मिलने ग्राम निंदूरा पहुंचे पूर्व आईजी आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा की इस दुर्घटना को जिला पुलिस और प्रशासन ने बहुत हल्के में लिया। प्रथम दृष्टया यह प्रकरण गैर इरादतन हत्या का है। बहुत तेज रफ्तार गाड़ियों और चल रहे काफिला के वाहन से हुई दुर्घटना को निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिजनों की तरफ से जो मुकदमा दर्ज किया गया वही अन्यायपूर्ण है। उसमें लगाई गई धाराएं इस अपराध को कारित करने वाले लोगों को बचाने की एक बड़ी साजिश है। उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मौके पर जो फॉरेंसिक कार्रवाई की जानी चाहिए वह नहीं की गई। हर तरह से अपराधी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है और वह इस घटना के सही तथ्यों को अधिकारियों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना में निर्वाचन आयोग या प्रत्याशी के तरफ से पीड़ित परिवार को एक-एक करोड रुपए की सहायता राशि मिलनी चाहिए। क्योंकि यह घटना चुनाव कार्यक्रम के दौरान घटित हुई है। उन्होंने कहा कि जो अभियुक्त पकड़ा गया है उसके शरीर में किसी प्रकार की कोई खरोंच तक नहीं है ऐसी स्थिति में संभावना है कि अभियुक्त कोई और है और दूसरे को प्रस्तुत किया गया है। मौके पर जो तथ्य सामने आए हैं उनमें पता चला है कि 6 गाड़ियां थी और एक गाड़ी बैरियर के पास पीछे रह गई थी और वह गाड़ी काफिला का पीछा करते हुए तेज रफ्तार से निकली थी। उस समय यह दुर्घटना हुई। उन्होंने पुलिस एस्कॉर्ट लिखा होने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह अवैधानिक है। उन्होंने कहा कि एक और गंभीर विषय सामने आया है की दुर्घटना कारित करने वाली गाड़ी का इंश्योरेंस 20 अप्रैल 2022 तक दिखाई जा रहा था जो अचानक कुछ देर बाद 2025 हो गया। यह जांच का विषय है। उन्होंने निर्वाचन आयोग तक बात पहुंचाते हुए कहा कि चुनाव के समय में गाड़ियों के काफिले का कोई अनुमति लिया गया था या नहीं, यह भी जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष रूप से इसकी जांच होनी चाहिए और वास्तविक स्थिति जनता के सामने आनी चाहिए। उनके साथ उनकी पत्नी अधिवक्ता नूतन ठाकुर भी मौजूद रही।

No comments: