Breaking








May 31, 2024

पैसे के लेन देन में हत्या, पिलाई शराब , गला कसकर मार डाला

गोण्डा- बीते 28.05.2024 को करीब सुबह 8ः00 बजे लालपुर चन्द्रभान गांव के ग्राम प्रधान द्वारा थाना को0 नगर पुलिस को सूचना दी गयी कि गांव के बाहर सम्मय माता मंदिर जाने वाली सड़क के किनारे एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारीगणों द्वारा मौके पर पहुॅचकर जांच की गयी, तो जांच में पाया गया कि मृतक के आंख व सिर पर चोट के निशान है। फील्ड यूनिट/डाॅग स्क्वायड को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी थी। मृतक की शिनाख्त सूरज गुप्ता पुत्र धर्मप्रकाश गुप्ता नि0 रानीबाजार थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के रूप में हुई थी। शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया था। मृतक के पिता धर्मप्रकाश गुप्ता पुत्र रामसागर गुप्ता नि0 रानीबाजार थाना को0 नगर जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन कर प्र0नि0 को0 नगर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे तथा प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस/साइबर को भी घटना के अनावरण हेतु लगाया गया था। आज दिनांक 31.05.2024 को थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0/सर्विलांस/साइबर की संयुक्त टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन व इलेक्ट्रानिक/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने के 02 आरोपी अभियुक्तों-01. रामनेवटिया पुत्र मदन गोपाल, 02. शिवा पुत्र रामपदारथ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्तों से हुई पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक व अभियुक्त राम नेवटिया के बीच पैसे का लेन देन था। मृतक अक्सर राम नेवटिया से अपने पैसे की डिमांड किया करता था। इसी बात के चलते अभियुक्त रामनेवटिया मृतक से क्षुब्ध था इस लिए रामनेवटिया ने अपनी दुकान में काम करने वाले शिवा के साथ मिलकर मृतक सूरज गुप्ता को मारने की योजना बनायी । दिनांक 27.05.2024 की रात्रि करीब 20:00 बजे अभियुक्तों द्वारा सूरज गुप्ता को कार में बैठाकर शराब पिलायी और लखनऊ-गोण्डा मार्ग पर गोल्डन फेयरी के पास एक सुनसान जगह में गाड़ी रोककर गाड़ी में अभियुक्त रामनेवटिया द्वारा सूरज का नाक मुंह दबाया गया और शिवा द्वारा गाड़ी की पिछली सीट पर बैठकर पीछे से सूरज के गले में रुमाल से वायर लपेटकर गला कस दिया गया। जिससे सूरज की मृत्यु हो गयी। इसके उपरान्त अभियुक्तगण मृतक की लाश को ठिकाने लगाने हेतु बालपुर की तरफ गए किन्तु सुनसान/उपयुक्त जगह न मिलने के कारण वापस SCPM कालेज की तरफ आये और फैमिली रेस्टोरेन्ट के नजदीक सर्विस रोड पर करीब 200 मीटर अन्दर जाकर सुनसान जगह पर शव को फेंक कर चले गए। गिरफ्तार अभियुक्तगण- 01. रामनेवटिया पुत्र मदन गोपाल नि0 रानीबाजार थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। 02. शिवा कनौजिया पुत्र रामपदारथ नि0 गुडलक स्कूल वाली गली मोहल्ला बड़गांव थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। पंजीकृत अभियोग- 01. मु0अ0सं0-376/24, धारा 302,201 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। अभियुक्त रामनेवटिया का आपराधिक इतिहासः- 01. मु0अ0सं0-280/24, धारा 323,452,504,506 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। बरामदगी- 01. 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 32 एलवाई 3542। 02. 01 अदद बिजली का तार। गिरफ्तार कर्ता टीम- 01. प्र0नि0 राजेश सिंह थाना को0 नगर। 02. उ0नि0 सुनील सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम। 03. उ0नि0 सर्वजीत गुप्ता प्रभारी एस0ओ0जी0 मय टीम। 04. उ0नि0 शादाब आलम प्रभारी साइबर मय टीम। 05. उ0नि0 उमाशंकर उपाध्याय। 06. उ0नि0 बलिराम। 07. का0 गोविन्द कुमार। 08. का0 प्रभाकर यादव।

No comments: