मतदाता पर्ची वितरण में लापरवाही करने वाले बी.एल.ओ. होंगे दण्डित
बहराइच -लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत शत प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी के निर्देशानुसार सोमवार देर शाम मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य डाॅ0 जितेन्द्र कुमार, सहायक बन्दोबस्त अधिकारी राजेश कुमार सोनी द्वारा विधानसभा 286-बहराइच के दरगाह शरीफ क्षेत्र के 10 बूथों एवं चांदमारी के 05 बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में दरगाह शरीफ वार्ड क्षेत्र के बीएलओ सुषमा जायसवाल आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सबाना एवं तारा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद मिलीं। चांदमारी वार्ड के निरीक्षण के दौरान बीएलओ बसंती देवी एवं कमलेश भास्कर उपस्थित मिली। इस दौरान वितरित की गई मतदाता पर्ची का अधिकारियों द्वारा दो सौ घरों का डोर टू डोर सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बूथ लेवल अधिकारी सुषमा जायसवाल द्वारा मतदाता पर्ची वितरण में शिथिलता बरती जा रही है। इस पर उनके द्वारा संतोषजनक कार्य न किये जाने की प्रतिकूल प्रवष्टि की संस्तुति प्रदान की गई तथा अन्य को चेतावनी पत्र इस निर्देश के साथ प्रेषित किया गया कि दो दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरित करना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment