May 5, 2024

भाजपा विधायक की कार्यशैली से नाराज हुए प्रदेश अध्यक्ष, कारण बताओ नोटिस जारी


लखनऊ - भारतीय जनता पार्टी के विधायक की कार्यशैली से नाराज होकर प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। मामला आगरा जिले से जुड़ा है, जहां निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पर विधायक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल फतेहपुर सीकरी से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रहे अपने बेटे रामेश्वर चौधरी के समर्थन में गए थे, जबकि उसी सीट से राजकुमार चाहर भाजपा प्रत्याशी हैं। इसी मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विधायक चौधरी बाबूलाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।



No comments: