Breaking





May 27, 2024

सीएम व सीआरओ जारी करेंगे अभिकर्ताओ को पहचान पत्र



गोण्डा-सोमवार जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने लोकसभा चुनाव के प्री काउंटिंग (ईटीपीबीएस मतों की स्कैनिंग) तथा डाक मतपत्रों( ईटीपीबीएस डाक मतपत्र सहित) की गणना के लिए मतगणना अभिकर्ताओं के पहचान पत्र निर्गत करने के लिए अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है। जिलाधिकारी द्वारा कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पयागपुर, कैसरगंज, कटरा बाजार, करनैलगंज व तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नगर मजिस्ट्रेट एवं गोंडा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उतरौला, मेहनौन, गोंडा, मनकापुर व गौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। प्री काउंटिंग हेतु प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वार दो-दो टेबुल व डाक मतपत्रों की गणना के लिए प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वार पांच - पांच टेबुल लगाए जाएंगे।

No comments: