क्रिकेट ट्रायल में खिलाड़ी दिखा रहे अपना दमखम
बहराइच। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में व डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजन में अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जोन टीम का चयन स्थानीय इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्रायल के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। ट्रायल में बहराइच जोन की सीतापुर, लखीमपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर व बहराइच के खिलाड़ियो द्वारा ट्रायल दिया जा रहा है। डिस्ट्रिीक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इशरत महमूद खान ने बताया कि चयन प्रक्रिया बुधवार सुबह 8ः30 बजे शुरू होगी और चार दिनों तक चलेगी। ट्रायल में सबसे अधिक संख्या बल्लेबाजो की रही। एक-एक कर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहे। इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को चयनकर्ता बारीकी से समझ रहे है। चयन प्रक्रिया में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन बहराइच जोन टीम के लिए किया जाएगा। शिविर में अनुशासन से लेकर उनके खेलने की क्षमता, संयम सहित अन्य सभी जरूरी मापदंडों की परख की जा रही है। ट्रायल में यूपीसीए की तरफ से ऑब्जर्वर के रूप में रंजीत यादव, स्कोरर -रितेश घोष व अंपायर की भूमिका में सतेंद्र सिंह व अभय भानु मौजूद रहे। इस दौरान डीसीए लखीमपुर के सचिव अभिषेक शुक्ला, डीसीए बहराइच के अध्यक्ष अमित ठाकुर, वरिष्ट उपाध्यक्ष शेख जहीरुद्दीन सहित सैकड़ो खिलाड़ी व अभिभावक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment