May 8, 2024

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

 मोतीपुर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा की गई गिरफ्तारी

बहराइच । मोतीपुर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, करते हुए 08 अदद देशी तमंचा, 05 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद मिस कारतूस व असलहा बनाने वाले उपकरणो सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया  है। गिरफ्तार अभियुक्त सन्तराम पुत्र हीरालाल निवासी शायपुर थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी का निवासी है गिरफ्तार आरोपी मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरुआ में एक पुलिया के नीचे हवाई दफा बनाने का काम करता था पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गयापुलिस अधीक्षक  वृंदा शुक्ला ने बताया कि के  रात्रि को स्वाट टीम को मुखबिर द्वारा थाना मोतीपुर क्षेत्र के ग्राम बरुआ से मटाईंनपुरवा जाने वाले मार्ग पर, पुलिया के नीचे एक व्यक्ति द्वारा अवैध असलहे बनाने की सूचना प्राप्त होने पर स्वाट व स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर अभियुक्त सन्तराम पुत्र हीरालाल निवासी शायपुर थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद .32 बोर तमंचा, छः अदद .315 बोर तमंचा, एक अदद 12 बोर तमंचा, तीन अदद 12 बोर खोखा कारतूस, एक अदद .315 बोर का मिस कारतूस, दो अदद .315 बोर के कटे कारतूस, शस्त्र बनाने का उपकरण बरामद हुआ । पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया की अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए असलहे के निर्माण व बिक्री का कार्य करता हूं । अभियुक्त को धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम के अन्तर्गत जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध लखीमपुर के धौरहरा व ईशानगर   थाने में कई मुकदमे पहले से ही दर्ज है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर दददन सिंह, सवाट टीम प्रभारी अनुज त्रिपाठी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल है।

No comments: