Breaking





May 12, 2024

एस के एस कालेज में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग-डे

 एस के एस कालेज में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग-डे

बहराइच। विकास खंड तेजवापुर के सबलापुर में स्थित डा. सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. नरेश चंद्र बाबा व कालेज के चेयरमैन डा.सर्वेश कुमार शुक्ल ने फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग-डे पर नर्सिंग के 400 छात्र-छात्रों ने हाथों में कैंडल लेकर शपथ ली। नर्सिंग के छात्र-छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, भाव गीत, दहेज गीत समेत सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया। रंगोली भी सजाई गई। कालेज चेयरमैन डा.सर्वेश कुमार शुक्ल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल व मदर टेरेसा जैसी कई महिलाओं ने सेवा को अपना धर्म मानकर पूरा जीवन व्यतीत कर दिया। मैनेजर आस्था शुक्ला ने कहा कि चिकित्सा जगत में नर्सों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वक्ताओं ने भी अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग-डे के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। चेयरमेन ने प्रतिभाग करने वाले नर्सिंग छात्र-छात्राओं मेडल, ट्राफी व पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर फाउंडर माया शुक्ला, प्रबंधक आस्था शुक्ला, प्राचार्य संतोष कुमार मिश्र, उप प्राचार्य सुदेश शर्मा, नीलेश कुमार तिवारी, राजेश तिवारी, जगदंबा शुक्ल, महेंद्र शुक्ल, गौरव पांडे समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

No comments: