बहराइच । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्व. ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच में आयोजित मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण के पश्चात अन्य अधिकारियों के साथ 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों हेतु संचालित किये जा रहे पोस्टल बैलेट फैसिलिटी सेन्टर का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। डीएम मोनिका रानी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान कार्मिक प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कार्मिकों को पोस्टल मतदान की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से विधानसभावार पोस्टल बैलेट फैसिलिटी सेन्टर स्थापित किये गये है तथा प्रत्येक सेन्टर पर ए.आर.ओ. की तैनाती भी की गयी है। इस अवसर पर नोडल मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रभारी पोस्टल बैलेट राकेश कुमार मौर्या व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment