May 1, 2024

निरीक्षण के दौरान एनएमएमएस परीक्षा उत्तीर्ण छात्रा को बीईओ ने किया सम्मानित

 निरीक्षण के दौरान एनएमएमएस परीक्षा उत्तीर्ण छात्रा को बीईओ ने किया सम्मानित


फखरपुर(बहराइच): खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बमियारी (1- 8) का निरीक्षण बुधवार को  किया गया। निरीक्षण के दौरान कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्रा अंशिका मिश्रा को बीईओ ने प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करते हुए उत्साह वर्धन किया। ज्ञात हो अंशिका मिश्रा ने राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार प्रतियोगिता में ब्लॉक में प्रथम स्थान हासिल की थी तथा अभी हाल ही में जारी राष्ट्रीय आय योग्यता छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024 में जनपद में 14 वा स्थान प्राप्त किया है। बीईओ अनुराग मिश्र ने बताया की ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालय के स्टाफ लगातार बेहतर करने का प्रयास कर रहे है। स्टाफ द्वारा अच्छे परिणाम देने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र ने सभी की सराहना की तथा भविष्य में और अच्छे परिणाम के लिए निर्देशित भी किया गया। शिक्षक अरुण कुमार अवस्थी ने बताया की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया प्रोत्साहन राशि अन्य छात्र छात्राओं को भी शिक्षा के प्रति जागरूक करेगा। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

No comments: