May 8, 2024

चार धाम के के लिए यात्रियों का जत्था रवाना

 चार धाम के के लिए यात्रियों का जत्था रवाना

बहराइच । भोलेनाथ के भक्तों की यह लालसा बनी रहती है कि वह बाबा केदारनाथ के दर्शन एक बार अवश्य करें। वर्तमान में केदारनाथ यात्रा का शुभारंभ हो चुका है। ऐसे में बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के जत्थों की रवानगी की शुरू हो चुकी है।  बुधवार को  यात्रियों का जत्था बाबा  के दर्शन के लिए जिले से रवाना हुआ।  जो केदारनाथ व  बद्रीनाथ पहुंचकर बाबा   के दर्शन के साथ-साथ  चार धाम का भी दर्शन करेगा।  यात्रियों के जत्थे में कुंवर दिवाकर सिंह,  अभय प्रताप शुक्ला, सन्तोष कुमार सिंह, महेश सोनी,  गोलू सिंह शामिल है। यात्रियों के जत्थे में शामिल  कुंवर दिवाकर सिंह ने बताया कि हरिद्वार पहुंचकर बाबा केदारनाथ की यात्रा प्रारंभ की जाएगी तथा अन्य देवी देवताओं के दर्शन का भी लाभ प्राप्त होगा।

No comments: