घाघरा नदी में नहाने गए लखनऊ के तीन लोगों की डूबकर मौत
बहराइच। रिश्तेदारी में लखनऊ से आए तीन लोगों की घाघरा नदी में नहाते समय डूब कर दर्दनाक मौत हो गई ।पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।तप्पेसिपाह के पूर्व बीडीसी रामतेज निषाद के यहां 25 में को लड़के की शादी थी। लड़के की शादी लखनऊ से हुई थी। शादी के बाद लखनऊ से रिश्तेदारी में घूमने आए तीन युवक नहाने के लिए घाघरा नदी पहुंच गए। नदी में डूबने से तीनों की मौत हो गई।थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद ने बताया कि तीनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment