प्रधान संघ की टीमों ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क
बहराइच। महसी विधायक सुरेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में प्रधान संघ की टीमों ने बहराइच लोकसभा के महसी विधानसभा क्षेत्र के जैतापुर मंडल के नौशहरा,कोडरी,रायपुर,चंदनापुर सिकडिहा,मैलासरैया समेत विभिन्न गांवो में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष भगवानदीन मिश्र,चंदनापुर सिकडिहा प्रधान प्रतिनिधि राम छबीले निषाद (जिला उपाध्यक्ष), नौशहरा प्रधान प्रतिनिधि सुरेश त्रिवेदी (ब्लाक संरक्षक),डोकरी प्रधान प्रतिनिधि शिवराम वर्मा, कटहा प्रधान प्रतिनिधि विपिन सिंह, मुकेश सिंह, शीतला प्रसाद शुक्ल ने लोगों से जनसंपर्क करते हुए कहा कि 56 लोकसभा क्षेत्र बहराइच के युवा भाजपा प्रत्याशी आनंद कुमार गोंड के पक्ष में वोट देने की अपील की। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष भगवानदीन मिश्र ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बुजुर्ग ,महिला और युवाओं को जानकारी दी और कहा कि बहराइच 56 लोकसभा में शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया और कहा कि 13 मई को भाजपा प्रत्याशी डा.आनंद कुमार गोंड के पक्ष में मतदान करके विजयी बनाएं।
No comments:
Post a Comment