May 21, 2024

छात्रा को उठा ले जानें की कोशिश,शोहदों ने की छेड़छाड़, आरोपी पुलिस के हवाले


लखनऊ - अलीगढ़ के क्वार्सी थानाक्षेत्र में परीक्षा देकर घर वापस लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जहां समुदाय विशेष के युवक और उसके साथियों पर गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि शोहदों ने घर के बाहर हंगामा कर छात्रा को उठा ले जाने की कोशिश की तथा धर्म परिवर्तन कर साथ चलने का दबाव लगे। हो हल्ला सुनकर दौड़े लोगों ने आरोपी सहित सभी शोहदों को पकड़कर पुलिस को सौंपा दिया। पीड़िता के समर्थन में भाजपा की पूर्व मेयर सहित हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर कार्यवही की मांग करने लगे। पीड़ित पक्ष द्वारा एक नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।


No comments: