Breaking








May 21, 2024

मतदान के बाद अब जीत हार के गुणा भाग में जुटे लोग

करनैलगंज/गोण्डा - लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज में मतदान संपन्न हो चुका है तो अब फुर्सत में नजर आ रहे लोग चुनाव के बाद जीत हार की गणित लगा रहे हैं। सहालक और खेती का कार्य भी लगभग निपट चुका है, गांव, गली, चौराहे और बाजार की चाय, पान की दुकानों पर लोग चर्चा करने में मशगूल हैं। कोई साइकिल को जीता रहा है,तो कोई कमल को, कोई विकास के मुद्दे पर वोट देने की बात कह रहा है तो कोई जातीय समीकरण पर । सबके अपने-अपने तर्क हैं यह कितने सही होंगे इसका पता आने वाले 4 जून को लगेगा । बहरहाल परिणाम आने से पूर्व ही प्रत्याशियों के गर्मी के पारे को और अधिक बढ़ा दिया है। इस बार टिकट वितरण में हुई देरी से प्रत्याशियों को कम समय में चुनाव लड़ना पड़ा जिससे वह जन-जन तक नहीं पहुंच पाए । चुनावी जनसभाएं भी कम हुई, फिर भी मतदान की तिथि नजदीक आते-आते चुनाव के समीकरण बहुत ही रोचक बन गए जिसके चलते चुनाव परिणाम को लेकर लोगों के मन में कई तरह की आशंकाएं घर कर रही हैं। धड़कने बढ़ना भी स्वाभाविक है क्योंकि इस बार बहुत प्रयास करने के बावजूद भी लोग मतदाताओं के मन में क्या है यह नहीं जान पाए। शांत मतदाता क्या करिश्मा दिखाते हैं यह 4 जून को ही स्पष्ट हो जाएगा। अब यह लड़ाई मुख्य रूप से दो दलों के बीच ही मानी जा रही है,इनमें से किसको सफलता मिलेगी यह मतगणना के बाद पता चलेगा।

No comments: