May 11, 2024

गृहमंत्री अमित शाह कल गोण्डा में , किया गया रूट डायवर्ट



          गोण्डा -  रविवार को गृहमंत्री अमित शाह के आगमन के दृष्टिगत जनपद की रूट एवं यातायात व्यवस्था हेतु गोण्डा आने जाने वाले वाहनों को निम्नानुसार डायवर्ट किया गया है।

1- लखनऊ जाने वाली रोडवेज बसे मिश्रौलिया, डीजल डिपो के रास्ते अम्बेडकर चौराहा होते हुए लखनऊ जायेगी तथा इसी रास्ते वापस आयेगी।

2-अयोध्या जाने वाली रोडवेज बसे गुरुनानक चौराहे से बड़गांव होते हुए सद्भावना के रास्ते जायेंगी तथा इसी रास्ते वापस आयेंगी।

3- लखनऊ रोड से आने वाले बड़े वाहन जिन्हे बलरामपुर, श्रावस्ती जाना है ऐसे वाहन अम्बेडकर चौराहे से जेल रोड होते हुए कटहा घाट, स‌द्भावना के रास्ते जायेंगे तथा इसी रास्ते वापस आयेंगे, छोटे वाहन अम्बेडकर चौराहे से पोस्ट आफिस तिराहा, आई०टी०आई० चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगी तथा इसी रास्ते से वापस आयेगी।

4- लखनऊ रोड से आने वाले ऐसे वाहन जिन्हे बहराइच जाना है वे सभी अम्बेडकर चौराहे से सदरूदीन तिराहा होते हुए आर्य नगर के रास्ते अपने गन्तव्य को जायेगी तथा इसी रास्ते वापस आयेगी।

 उपरोक्त डायवर्जन आपातकालीन वाहनों हेतु लागू नहीं है।

No comments: