माइसेम सीमेंट द्वारा सीमेंट विक्रेताओं का हुआ सम्मान
टिकोरा मोड के लेजर रिसार्ट में आयोजित हुआ समारोह
बहराइच। वैसे तो देश विदेश में सैकड़ों सीमेंट कंपनिया हैं लेकिन माइसेम सीमेंट कंपनी विश्व की सबसे प्राचीन कंपनी है जो अपने ग्राहकों की सेवा उच्च गुणवत्ता के द्वारा विगत 150 वर्षों से करती आ रही है। इसी क्रम को बरकरार रखते हुए बहराइच एवं श्रावस्ती जिले के सेल्स प्रमोटर ठाकुर जी ट्रेडिंग कंपनी ने अपने सभी रिटेलर्स बंधुओं को उनके द्वारा अर्जित की गई स्कीम (फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, चांदी एवं अन्य उपहार) को लेजर रिजॉर्ट में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके वितरित किया। इस अवसर पर कंपनी के तरफ से अनुपम चौबे (एरिया मैनेजर), अयाज अहमद, आशीष मिश्रा (मार्केटिंग ऑफिसर), मोहम्मद रेहान (ग्राहक सेवा अधिकारी), कन्हैया लाल गुप्ता (सीएफए), जितेंद्र प्रताप सिंह (सेल्स प्रमोटर) संदीप पाठक, निर्भय सिंह, विवेक त्रिपाठी एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीमेंट की गुणवत्ता एवं माइसेम सीमेंट कंपनी कैसे अपने रिटेलर्स बंधुओं के व्यापार के बढ़ोत्तरी में सहयोग कर रही है उस पर विस्तार से प्रकाश डाला।
No comments:
Post a Comment