दो घरों से लाखों के जेवरात व नगदी चोरी
लगभग दस लाख रूपये के माल पर चोरो ने किया हाथ साफ
फखरपुर, बहराइच। चोरों ने एक ही रात्रि में गांव के दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर लगभग दस लाख की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया। जिसमें दो लाख से अधिक की नगदी भी शामिल है। पीड़ितों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व विहिप के जिला सह मंत्री भी शामिल है। घटना थाना फखरपुर अन्तर्गत ग्राम हैबतपुर की है। जहां प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार शुक्ला के घर चोरों ने छत के रास्ते जीने से उतर कर पहुंचे। जिन कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे उसमें बाहर से कुंड़ी लगा दिया और अन्य घरों में घुसकर सोने, चांदी के जेवरात व लगभग दो लाख की नगदी पार कर दिया। चोरी गए जेवरातों में सोने का हार, जंजीर, नथुनी, मंगलसूत्र, पायल व अन्य जेवरात शामिल है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि उनके रिश्तेदार के टैªक्टर बिक्री का घर में रखा एक लाख पैतीस हजार रूपये नगदी उठा ले गए। वहीं इसी गांव के निवासी धर्मेन्द्र शुक्ला जो विश्व हिन्दू परिषद के जिला सह मंत्री है उनके घर में चोर पीछे रास्ते से घुसकर सोने, चांदी के जवरातों समेत 40 हजार रूपये की नगदी उठा ले गए। पीड़ितों ने घटना की सूचना थाने पर दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी करूणाकर पाण्डेय ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरी की घटना का खुलासा किया जायेगा।
बाक्स
प्रधान प्रतिनिधि के घर से चोरी में गया समान
फखरपुर, बहराइच। बीती रात्रि चोरों ने प्रधान के घर से एक हार, एक बेंदी, आठ अंगूठी, तीन सोने की चैन, दस जोडी कंगन, चार चांदी की प्लेट, 40 सिक्का, आठ जोडी पायल, चार जोडा झाला, दो पीस चांदी का गुच्छा, पांच नाक की कील, छह जोडी विछिया, पांच जोडी झुमकी, तीन मंगल सूत्र, एक नथनी सहित करीब ढाई लाख नगदी चोर चुरा ले गये।
No comments:
Post a Comment