May 9, 2024

महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाई लेकिन समझौता नहीं किया - डा. सूर्यपाल सिंह

 


महाराणा प्रताप को नमन करने पहुंचे प्रबुद्धजन 

करनैलगंज/गोण्डा - गुरुवार को मां वाराही परिवार द्वारा त्याग,बलिदान और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता केबी सिंह और संचालन डा.सुनील सिंह ने किया। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप बोलते हुए प्रख्यात साहित्यकार डॉ सूर्यपाल सिंह ने राष्ट्र की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप ने जंगलों में विचरण किया,घास की रोटी खाई लेकिन समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के संघर्ष,शौर्य ,त्याग,बलिदान और राष्टभक्ति हिंदुस्तान के लिए एक मिशाल है। वहीं के एल इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने महाराणा प्रताप के जीवन पर व्यापक रूप से प्रकाश डालते हुए कहा महाराणा प्रताप में युद्ध का अद्भुद कला कौशल और सेना को सुसंगठित करने की प्रबल क्षमता थी जिसको देखकर दुश्मन कांपते थे । डा. श्याम बहादुर सिंह एचओडी बीएड विभाग ने राजपूत समाज के लोगो का आवाहन करते हुए कहा कि शक्ति संगठन में निहित होती है इसलिए सबको  संगठित रहकर राष्ट्र निर्माण में जुटना चाहिए।

वरिष्ठ समाजसेवी अजय विक्रम सिंह ने महाराणा प्रताप को नमन करते हुए उनकी वीर गाथा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने राष्ट्र रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया लेकिन अपने राष्ट्र पर आंच नहीं आने दी। बेलसर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के रूप में आए शैलेन्द्र सिंह ने महाराणा प्रताप को राष्ट्र का महानायक बताते हुए उन्हें नमन किया। आयोजित कार्यक्रम को नरेन्द्र बहादुर सिंह,डीपी सिंह राठौर, भानू प्रताप सिंह,प्रियांशु सिंह, सहित अन्य कई लोगों ने संबोधित किया। 

विशिष्ठ प्रतिभाओं का हुआ सम्मान



गुरुवार को महाराणा प्रताप जयंती समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को महाराणा प्रताप सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी अजय विक्रम सिंह,राकेश कुमार सिंह, डी पी सिंह राठौर, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू सिंह मसैलिया तथा विवेक सिंह को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।


जिले के दिग्गजों का रहा जमावड़ा 


गुरुवार को क्षेत्र के बी एल पैलेस गौरवाखुर्द में आयोजित कार्यक्रम में महाराणा प्रताप को नमन करने मन्नू सिंह,कक्कू सिंह,प्रमोद सिंह, लल्ला सिंह, ज्ञान सिंह,डा आई पी सिंह,अशोक सिंह मौहर,अखण्ड सिंह लालेमऊ,धीरेंद्र प्रताप सिंह , श्यामू  सिंह, राघवेन्द्र सिंह,धर्मेंद्र सिंह फौजी,अतुल सिंह उर्फ अन्नू भैया प्रधान पिपरी रावत,विपिन सिंह,हिमांशु सिंह,रवि सिंह, मनीष सिंह, राम प्रकाश सिंह,अभिषेक सिंह,अवध राज गोस्वामी, अभय सिंह, सत्येंद्र सिंह, भानुप्रताप सिंह, गनपत सिंह,सचिन सिंह एडवोकेट, उत्कर्ष सिंह,अमरेश सिंह,अमरेंद्र सिंह रोमी महादेव मौर्य,गोकरन सिंह,अजय सिंह,शुभम सिंह,मोनू सिंह,सूर्यपाल सिंह पूर्व प्रधान,हारून प्रधान, रणंजय सिंह,शिवम सिंह, पुनीत सिंह, बब्बू सिंह,गब्बु सिंह प्रधान प्राग सिंह, राहुल सिंह,सोनू सिंह,अंकित सिंह, बृजेश सिंह सहित अन्य तमाम लोग 

No comments: