सील्ड स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए प्रतिनिधि नियुक्त कर सकते हैं प्रत्याशी: डीएम
बहराइच । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदान के पश्चात जनपद अन्तर्गत 56-बहराइच (अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी एवं 286-बहराइच की सील्ड इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन/वीवीपैट कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर, बहराइच के विभिन्न कक्षों/दुकानों में बने स्ट्रांग रूम में रखी जायेगी। डीएम ने बताया कि सील्ड स्ट्रांग की निगरानी हेतु सबसे बाहरी परिधि के बाहर पेयजल, शौचालय, स्ट्रांग रूम तथा देखने के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित करायी जा चुकी है। डीएम ने 56-बहराइच (अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को सूचित किया है कि सील्ड स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए स्वयं अथवा किसी प्रतिनिधि को प्राधिकृत कर उसके उपस्थित रहने के लिए अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment