May 28, 2024

जय अंजनी कुमार बलवन्ता, शंकर सुवन वीर हनुमन्ता

 जय अंजनी कुमार बलवन्ता, शंकर सुवन वीर हनुमन्ता


जेठ के प्रथम मंगल पर बजरगंबली की आराधना व भण्डारों का दौर रहा जारी

बहराइच/रूपईडीहा। जेठ के प्रथम मंगल को बजरगबली के पूजा आराधना व भण्डारों का दौर जारी रहा। सुबह से ही बजरंगबली के भक्त मंदिरों में पहुंचकर पूजा आराधना में लीन रहे। भक्तों द्वारा पूजा पाठ कर बजरगबली की आराधना की गई। शहर के घण्टाघर स्थित हनुमान मंदिर, छोटी बाजार स्थित हनुमान मंदिर, अस्पताल चौराहा स्थित मंदिर, मरी माता स्थित बजरगबली मंदिर में भक्तों ने पहुंचकर पूजा-आराधना की। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक जगहों पर भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। शहर के बंजारी मोड, कृषि विज्ञान केन्द्र, माधवरेती स्थित भाजपा कार्यालय, पानी टंकी पेट्रोल पम्प के सामने, छावनी चौराहा, बख्शीपुरा नई बस्ती स्थित मंदिर सहित अन्य जगहों पर भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूजा-पाठ व आराधना का दौर जारी रहा। पयागपुर बस स्टैण्ड स्थित मंदिर पर भी भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कर्ष राजपूत, रामू शर्मा उर्फ दद्दन भट्, सूरज सिंह, दिलीप त्रिवेदी, द्वारिका वर्मा, अंकुर सिंह, अम्बर कश्यप, मनीष सिंह सहित अन्य लोगों ने भक्तों को प्रसाद वितरित किया। वहीं महसी क्षेत्र में भी कई जगहों पर भण्डारे का आयोजन किया गया। कोढवा मुंसारी, गौरिया पिपरा सहित अन्य जगहों पर भी भण्डारे का आयोजन किया गया। चंहुओर बजरंगबली की धूम रही। वहीं भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र नगर पंचायत रुपईडीहा में इस जेठ माह के प्रथम मंगलवार को जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। यूनिक आटो सेंटर नेपालगंज रोड रुपईडीहा, रमेश शर्मा, शुक्ला परिवार की तरफ से बिल्लू शुक्ला, कृष्ण बजाज एजेंसी नई बस्ती नानपारा रोड, कन्हैया वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी सुनीता वर्मा स्टेशन रोड माल गोदाम रोड रामलीला चौराहा चकिया रोड आदि दर्जनों जगह पर भंडारे का आयोजन किया गया। हो रहा भंडारा भैया हो रहा भंडारा भैया साउंड सिस्टम द्वारा सुनाया जा रहा था। आपको बताते चलें भंडारे का प्रसाद नगर पंचायत रुपईडीहा अंतर्गत ग्राम केवलपुर रानीपुरवा पचपकरी  पोखरा गांव के निवासी एवं नेपालगंज नानपारा बाबागंज जैतपुर मोहनपुर पटना कॉलोनी कलिंगा गांव जमुना गांव नेपाल से आने जाने वाले हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर जय श्री राम, जय बजरंगबली के नारे लगाकर भंडारे का आनंद लिया। सभी भक्तगणों द्वारा प्रसाद वितरण करने में लोगों का उत्साह देखने को मिला। कन्हैया वर्मा, श्याम शर्मा और बिल्लू शुक्ला ने कहा कि यह प्रसाद वितरण का कार्यक्रम एक माह हर मंगलवार को किया जाना है।

No comments: