May 6, 2024

धीरू सिंह को लगी निराशा,राम शिरोमणि वर्मा ही रहेंगे श्रावस्ती से प्रत्याशी

 

गोण्डा - श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से इण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा के सपा से नामांकन के बाद उनके टिकट को बदले जाने के बाद आज उस समय विराम लग गया जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने श्रावस्ती प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा का पार्टी चिन्ह (साइकिल ) के सिम्बल हेतु उन्हें अथार्टी लेटर फार्म A B जिला निर्वाचन अधिकारी श्रावस्ती के समक्ष जमा करने हेतु दे दिया।

No comments: