May 22, 2024

दरोगा व पुलिसकर्मियों की पिटाई से युवक की मौत, दरोगा फरार, केश दर्ज, सभी एसपी ने दिए आरोपियो की गिरफ्तारी के निर्देश

लखनऊ - देवरिया में चौकी इन्चार्ज वीरेंद्र कुशवाहा और सहयोगी पुलिस कर्मियों की पिटाई से युवक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, मामले में आरोपी दारोगा सहित सभी पुलिसकर्मियों पर बरहज थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी दारोगा फरार चल रहा है। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने तत्काल मामले में लिया बड़ा एक्शन लेते हुए दरोगा वीरेंद्र कुशवाहा समेत तीन अज्ञात कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराने के बाद अब आरोपी दारोगा सहित सभी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दी हैं। बताया जा रहा है कि विगत दिनों मामूली विवाद में दरोगा व पुलिसकर्मियों द्वारा सतरांव गांव निवासी दद्दन 30 वर्ष को पीटा गया था जिसके बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी।

No comments: