गन्ने का उत्पादन अच्छा हो, इसके लिए दो पर्णीय छिड़काव जरुरी
गन्ने के अच्छे उत्पादन के लिए किसानों को दी गई जानकारियां
फखरपुर, बहराइच। पारले चीनी मिल के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबन्धक ने मंगलवार को भंगहा, गाजीपुर, पदमपिछौरा, हुजूरपुर, बसंतपुर, कंदरा ग्रामो का भ्रमण किया व सर्वे को चेक किया। साथ ही साथ गन्ना फसल का भी निरीक्षण किया। उपस्थित किसानों को गन्ना फसल के वैज्ञानिक प्रबंधन के बारे में बताया गयां। पारले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने कहा कि इस समय गर्मी बहुत अधिक है। इसलिए फसल में सिचाई करते रहे। खरपतवार नियंत्रण के लिए जुताई, गुड़ाई जरूर करे। यूरिया का प्रयोग करे। जिससे कल्लो का विकास तथा फसल बढ़वार अच्छी हो। माह जून तक सभी सस्य क्रियायें पूरी कर ले। फसल से अच्छा उत्पादन लेने के लिए दो पर्णीय छिड़काव फसल पर 15 दिनों के अंतराल पर करे। प्रति एकड़ एनपीके-2 किलो, इमिडा- 100 मिलीलीटर, हेक्जास्टोप-100 ग्राम को 250 लीटर पानी में घोल बनाये और नमी की दशा में फसल पर छिड़काव कर दे। फसल पर पर्णीय छिड़काव करने से बढ़वार निरंतर होगी और उत्पादन काफी अच्छा होगा। इसमें उर्वरक, कीटनाशक, फफूंदीनाशक शामिल है, इसलिए किसान अधिक से अधिक क्षेत्रफल में उर्वरक एवं दवा का स्प्रे सुनिश्चित करे। इस अवसर पर काफी संख्या में किसान एवं कंपनी के अन्य अधिकारीगण सूबेदार, अमरेंद्र, सूरज, राहुल, प्रवेश सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment