May 5, 2024

जहां से चले वहीं पहुंच रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, बसपा के सिंबल से लड़ सकते हैं चुनाव

लखनऊ - रामचरित्र मानस पर विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य जहां से चले थे उनके वहीं पहुंचने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों का मानना है कि अभी हाल ही में सामाजवादी पार्टी से बाहर होकर अपनी पार्टी बनाकर चुनावी रण में कूदे स्वामी प्रसाद मौर्य अब बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। या यूं कहें कि उनकी बसपा में पुनः वापसी हो सकती है। फिलहाल इस मसले पर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है,लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चाएं तेज हैं।

No comments: