कार्मिक प्रशिक्षण स्थल के.डी.सी. का डीएम ने किया निरीक्षण
बहराइच। लोकसभा चुनाव को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 57-कैसरगंज (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतदान प्रकिया को सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों हेतु स्व. ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच के विभिन्न कक्षों में संचालित किये जा रहे 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर व अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने की ज़िम्मेदारी आपके कांधों पर है। डीएम ने कहा कि निर्वाचन जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक है कि आप सकारात्मक ऊर्जा के साथ मतदान केन्द्र की ओर प्रस्थान करें तथा निर्भीक होकर भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप अपने पदेन उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। डीएम ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि पोलिंग पार्टियां पूरी उत्कृष्टता के साथ अपने कार्य को अंजाम देंगी।
No comments:
Post a Comment