May 8, 2024

नदी पार कर खेत गया अधेड़ हुआ लापता नदी किनारे पड़ी मिली लुंगी चप्पल व चादर पत्नी ने जताई डूबने की आशंका, नदी में तलाश की मांग

 नदी पार कर खेत गया अधेड़ हुआ लापता

नदी किनारे पड़ी मिली लुंगी चप्पल व चादर

पत्नी ने जताई डूबने की आशंका, नदी में तलाश की मांग

बहराइच।  नदी को पार कर खेत गया अधेड़ लगता हो गया । नदी किनारे उसकी लूंगी चप्पल व चादर पड़ी पाई गई । पत्नी ने थाने पर मंगलवार सुबह सूचना दिया था पर पुलिस ने नदी में उसकी तलाश की जहमत नहीं उठाई । मामला थाना हरदी अंतर्गत वर्मा पुरवा औराही का जहां मुन्नी देवी के मुताबिक उनके पति  50 वर्ष बीते 5 मई को नदी के उसे पार अपने खेत को गए थे । लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटे इस पर  परिजनों ने इधर-उधर व रिश्तेदारी  में खोजबीन की । बावजूद इसके   कहीं  पता नहीं चल सका।  मंगलवार 7 मई को सुबह नदी किनारे उनकी चप्पल, लूंगी व चादर पड़ीं  पाई गई।  जिससे आशंका जताई जा रही है कि नदी पार करते समय वह डूब गया है  ।  पत्नी द्वारा मंगलवार सुबह 7 मई को थाना हरदी पर उसकी तलाश व खोजबीन के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था।  बावजूद उसके पुलिस ने उसके तलाश की जहमत नहीं उठाई। जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी मुन्नी देवी द्वारा प्रशासन से मांग की गई उसके पति की नदी में खोज कराई जाए।

No comments: