पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।कामयाबी उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है।।
करनैलगंज/गोण्डा - उपरोक्त पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया है क्षेत्र के एक किसान परिवार में पैदा हुए आयुष्मान शुक्ला ने, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत स्वजनों और गुरुजनों के साथ ही पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है।
घर से दूर रहकर की पढ़ाई, और बने टॉपर
कल जारी हुए सीबीएसई बोर्ड की इंटर मीडिएट के परीक्षा परिणाम में तहसील क्षेत्र के हलधरमऊ ब्लाक अंतर्गत ग्राम असरना (डेलईपुरवा) निवासी अनिल प्रकाश शुक्ला के बेटे आयुष्मान शुक्ला ने घर से सुदूर सिद्धार्थनगर जिले में रहकर पढ़ाई की और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले के टॉपर बने। आयुष्मान सिद्धार्थनगर के गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रहें हैं, बताते चले कि आयुष्मान ने इससे पहले दसवीं की परीक्षा में भी जिला टॉप किया था। आयुष्मान की इस उत्साही कामयाबी पर सगे, संबंधियों,रिश्तेदारों, इष्ट मित्रों सहित क्षेत्रवासियों द्वारा शुभकामनाएं देने का क्रम जारी है।
इंजीनियर बनने की है मंशा
शुरु से ही पढ़ाई के प्रति जागरूक और मेहनतकश रहे आयुष्मान की इंजीनियर बनकर देश सेवा की इच्छा है । वह इस वर्ष JEE की प्रारंभिक परीक्षा भी पास कर चुके हैं।
मां वाराही न्यूज परिवार आयुष्मान शुक्ला को करेगा सम्मानित
आयुषमान की मेहनत और कर्मठता को देखते हुए मां वाराही न्यूज परिवार ने क्षेत्र के होनहार आयुष्मान शुक्ला को सम्मानित करने का निर्णय लिया है तथा आयुषमान की इस कामयाबी पर उनके पिता अनिल प्रकाश शुक्ला को फोन पर शुभकामनाएं देकर
मां वाराही न्यूज परिवार द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस मौके पर आयुषमान शुक्ला को आकाश शुक्ला,कुशाग्र शुक्ला,सुभाष सिंह,शाश्वत सिंह,राजीव धर द्विवेदी,मनीष सिंह,सौरभ ओझा,सूरज ओझा,अजय मिश्र,सरोज शुक्ला,बलराम मिश्रा तथा बबलू मिश्रा सहित अन्य तमाम लोगों द्वारा शुभकामनाएं देकर उत्साह वर्धन किया गया।
No comments:
Post a Comment