पहले ईंट से कूंचा फिर कपड़े से गला कस कर की हत्या, एक महिला हिरासत में
मौके फर पहुंची एसपी, जल्द खुलासा कर हत्यारे की गिरफ्तारी का निर्देश
बौंडी, बहराइच। जिले के थाना बौण्डी अन्तर्गत ग्राम डीहा निवासी एक अधेड़ का शव नहर में पाया गया। जिसके सिर पर चोट के तथा कपड़े से गला कसने के निशान पाए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। उन्होने जल्द खुलासा कर हत्यारे को गिरफ्तार करने का निर्देश दिये है। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम डीहा गांव निवासी रघुनाथ प्रसाद यादव पुत्र मंशाराम बुधवार से लापता थे। अगले दिन गुरुवार को उसका शव जैतापुर गांव में स्थित कर्बला के पास नहर में मिला। बताते हैं कि पहले इसके सिर को ईंट से कूचा गया। जिसके बाद उसी के शर्ट से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक के पिता मंशाराम की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला मौके पर पहुच कर जानकारी ली। उन्होने पुलिस को जल्द मामले का खुलासा कर हत्यारे को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने बताया कि एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment