Breaking








May 4, 2024

डिग्री व पंजीकरण न दिखाने पर कथित अधिवक्ता के खिलाफ होगी कार्यवाही - मण्डलायुक्त






गोण्डा  -  देवीपाटन मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि कर्नलगंज तहसील के ब्लॉक परसपुर के गांव डेहरास निवासी शुभम सिंह द्वारा अधिवक्ता दीवानी परिसर अंकित करते हुए मुख्यमंत्री, आयुक्त, सचिव राजस्व परिषद लखनऊ व अन्य उच्चाधिकारियों को विभिन्न प्रार्थना पत्र भेजकर शिकायतें की जाती हैं। इस संबंध में उन्होंने कथित अधिवक्ता शुभम सिंह से एलएलबी की डिग्री व बार एसोसिएशन में पंजीकरण से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यदि यह जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो कथित अधिवक्ता शुभम सिंह के खिलाफ विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संगम लाल द्विवेदी ने बताया कि शुभम सिंह नाम का कोई भी व्यक्ति सिविल बार एसोसिएशन गोंडा के सदस्यता रजिस्टर में अंकित नहीं है। बार एसोसिएशन गोंडा के महामंत्री चंद्रमणि तिवारी ने भी बताया कि शुभम सिंह नाम का कोई अधिवक्ता बार एसोसिएशन गोंडा में पंजीकृत सदस्य नहीं है।

No comments: