May 15, 2024

सीएम योगी के रोड शो के लिए गोंडा एसपी का वायरल हो गया फर्जी आदेश, अब होगी कार्यवाही



गोण्डा - जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो कार्यक्रम को लेकर वायरल फर्जी लेटर का पुलिस द्वारा खंडन किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय (पुलिस मीडिया सेल) द्वारा जारी किए गए खंडन में कहा गया है कि आज दिनांक 14.05.2024 को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद गोंडा का एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें दिनांक 15 मई को जनपद गोंडा में मा0 मुख्यमंत्री जी का रोड शो प्रस्तावित होना एवं उक्त कार्यक्रम के अवसर पर सुरक्षा/शांति एवं कानून व्यवस्था व चुनाव ड्यूटी हेतु गैर जनपदों से  आवंटित पुलिस बल की ड्यूटी लगने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। जो पूर्णतया भ्रामक एवं असत्य हैं। जिसका सोशल मीडिया सेल गोण्डा द्वारा पूर्ण रूप से खंडन किया जाता है। तथा इस प्रकार की अपुष्ट एवं भ्रामक अफ़वाह फैलाने वालों के विरुद्ध जांच कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।

No comments: