सरदार पटेल इंटर कॉलेज कैसरगंज बहराइच मेधावी छात्र/छात्रा सम्मान समारोह 2024
कैसरगंज/बहराइच -सरदार पटेल इंटर कॉलेज कैसरगंज बहराइच में मेधावी छात्र, छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गौरव वर्मा तथा , विद्यालय प्रबंधक बादशाह सिंह जी,शिव सहाय सिंह उर्फ मुनीम जी, सुवेद वर्मा, प्रभात सिंह जी;शिवानंद सिंह आदि रहे।कार्यक्रम का संचालन किसान डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर सत्यभूषण सिंह जी ने किया हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र,छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए शुभाशीष दिया गया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई कि वो भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय ,अपने क्षेत्र का नाम विश्व पटल पर अंकित करें ।विद्यार्थियों की उत्कृष्ट शिक्षा में विद्यालय प्रधानाचार्य बी पी यादव जी, विद्यालय प्रशासक पवन सिंह जी और पवन सिंह प्रवक्ता अनिल पाठक, सुरजीत कुमार गुप्ता,कंचन लता श्रीवास्तव, महेंद्र प्रताप सिंह,सौरभ शुक्ला,संचित सिंह,अमर श्रीवास्तव,सरिता कसौधन,रवि यादव, हिटलर वर्मा आदि का विशेष योगदान रहा है । क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए विद्यालय सतत प्रयासरत रहेगा।
No comments:
Post a Comment