May 31, 2024

नाबालिग लड़की के साथ रेप का आरोपी गिरफ्तार,मुकदमा दर्ज



 


गोण्डा–वादिनी द्वारा थाना नवाबगंज पर सूचना दिया कि मेरी नाबालिग लड़की को विपक्षीगण द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गये है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में मु0अ0सं0- 145/2024, धारा 363, 366, 147, 504, 506, 352 भादवि व 3(2)VA, 3(2)ध एस0सी0/एस0टी0 एक्ट बनाम लाले उर्फ गुलसन आदि 06 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना क्षेत्राधिकारी तरबगंज द्वारा की जा रही थी। वादिनी के बयान के आधार पर धारा 376(2)/N भादवि व 5L/6 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी थी। विवेचना के दौरान दोषी पाये गए आरोपी अभियुक्त लाले उर्फ गुलशन पुत्र साहब निषाद निवासी ग्राम कल्यानपुर बाबाज्ञान दास पुरवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को आज दिनांक 31.05.2024 को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. लाले उर्फ गुलशन पुत्र साहब निषाद निवासी ग्राम कल्यानपुर बाबाज्ञान दास पुरवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0- 145/2024, धारा 363, 366, 376(2)/N भादवि व 5L/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)VA एस0सी0/एस0टी0 एक्ट थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. व0उ0नि0 त्रियुगी प्रसाद शर्मा

02. हे0का0 विक्रम बहादुर सिंह



No comments: