गोण्डा–शनिवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बनाये गये स्ट्रांग रूम स्थल नवीन गल्ला मण्डी बडगाँव का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा- 01. आइसोलेशन कोर्डन, 02. इनर कोर्डन व 03. आउटर कोर्डन व मजबूत बैरिकेटिंग में लगे अधि0/कर्मचारीगणों को चेक कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को परखा गया। महोदय द्वारा 04 जून को होने वाली मतगणना में लगने वाले बैरियर व पार्किग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे, लाइट, ईवीएम, वीवीपैट मशीन के रखरखाव और मॉनीटरिंग की व्यवस्थाओं की जांच की गयी । एसपी द्वारा बताया गया कि गोण्डा पुलिस द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था तीन लेयर में होगी । जिसमें गल्ला मण्डी मतगणना स्थल के 100 -150 मीटर परिधि के बाहर तक किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा । पुलिस बल द्वारा उक्त क्षेत्र में केवल पास धारक प्रत्याशी अथवा अन्य व्यक्तियों जिसमें मतगणना अधि0/कर्मचारी, मतगणना एजेंट को जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्गत पास चेक करने के उपरान्त ही उनको प्रवेश की अनुमति दी जायेगी । जिसमें सुरक्षा के दृष्टिगत सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगी । मतगणना स्थल पर माचिस, इलेक्ट्रानिक डिवाइस व ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है । मोबाइल, रिकार्डिंग डिवाइस को परिसर के अन्दर बने मीडिया रूम में रखा जायेगा । कोई भी मतगणना कर्मचारी, प्रत्याशी, प्रत्याशी एजेंट या अन्य किसी का मोबाइल फोन अंदर ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। मतगणना केन्द्र परिसर का नियमित रूप से मतगणना प्रारम्भ होने तथा प्रत्येक 02 घण्टे पर एन्टीसेवोटाज चेक किया जायेगा साथ ही साथ सादे कपड़ो में पुलिस बल मतगणना स्थल पर अवांछनीय/अराजक तत्वों एवं संदीग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी । मतगणना के समय प्रवेश द्वारों पर प्रशिक्षित महिला एवं पुलिस कर्मी डी0एफ0एम0डी0/एच0एच0एम0डी0 के साथ ड्यूटी करेंगे । मतगणना हाल में प्रवेश के लिए दो दरवाजे होंगे पहले दरवाजे से पहचान पत्र धारक, मतगणना एजेंट व दूसरे दरवाजे से मतगणना कर्मिकों का प्रवेश होगा। निर्धारित टेबल पर ही एजेंट को मतगणना हाल में बैठना होगा। मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 03 क्यू0आर0टी0 का गठन किया गया है जिसके वाहनो को दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। 01 क्यूआरटी मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगया गया है। द्वितीय क्यू0आर0टी0 को बडगाँव चौराहे पर व तृतीय क्यू0आर0टी0 को मिश्रौलिया चौराहे पर लगया गया है। जिनका मुख्य कार्य है की वो मिश्रौलिया से बडगाँव चौराहे के मध्य कही भी भीड़ एकत्रित नही होने देगें तथा सतर्क दृष्टि बनाये रखेगें । सी0सी0टी0वी0 कैमरों से संपूर्ण परिसर और स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी की जा रही है । अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत सम्पूर्ण मतगणना सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी होंगे । मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा फायर सर्विस की गाड़ी का व्यवस्थापन सुनिश्चित कर लिया गया है तथा मानक के अनुसार ड्यूटी लगायी जा रही है। ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ज्वलनशील वस्तुओं व तेल गैस या शार्ट सर्किट से लगने वाली आग पर नियत्रंण स्थापित करने वाले समस्त प्रकार के उपकरणों से सुसज्जित होगे।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, मण्डी सचिव, क्षेत्राधिकारी नगर, प्र0नि0 को0 नगर व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment