May 7, 2024

साइबर क्राइम से बचाव के सिखायें गए गुर

 साइबर क्राइम से बचाव के सिखायें गए गुर

गुरू कृपा डिवाइन ग्रेस स्कूल में साइबर क्राइम से बचाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन

बहराइच। हुजूरपुर रोड स्थित गुरू कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल में साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर क्राइम को लेकर स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को जानकारियां दी गई व साइबर क्राइम से बचाव के तौर तरीके बताये गए। साइबर क्राइम थाना के निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी, का.रीना शुक्ला, विनय वर्मा व अंकित सिंह द्वारा बताया गया कि साइबर क्राइम होने की दशा में हेल्प लाइन नम्बर 1930 का उपयोग किया जाये तथा साइबर क्राइम पुलिस को बताया जाये। मोबाइल पर किसी अंजान लिंक को न खोला जाए तथा किसी को ओटीपी व एटीएम पिन न बताया जाये। बालिकाओं व महिलाओं के अपराध को लेकर हेल्प लाइन नम्बर व पुलिस की आपातकालीन सेवाओं 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108 का उपयोग किया जाये। कार्यशाला में साइबर क्राइम से बचाप के लिए छात्र-छात्राओं को पम्पलेट भी बांटे गए। कार्यशाला के दौरान विद्यालय की संस्थापक/प्रबन्धक छवि रायतानी सहित अन्य स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

No comments: