May 23, 2024

पारले चीनी मिल परसेंडी में ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की मौत, तीन घायल

 पारले चीनी मिल परसेंडी में ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की मौत, तीन घायल


कैसरगंज/ बहराइच,। पारले चीनी मिल परसेंडी में गुरुवार को दो हाथ से हो गए। सेफ्टी बेल्ट टूटने से एक श्रमिक की मौत हो गई। वह कुशीनगर जिले का निवासी था। वही जैक नीचे गिरने से तीन श्रमिक घायल हो गए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कुशीनगर जिले के थाना अहिरौली अंतर्गत ग्राम पंचायत अरकापुर निवासी रत्नेश विश्वकर्मा (25) पुत्र जोखू विश्वकर्मा फखरपुर थाना क्षेत्र के परसेंडी में स्थित पारले चीनी मिल में कर्मचारी था। बृहस्पतिवार को रत्नेश 100 फीट ऊपर टीन शेड की स्थापना के लिए कार्य कर रहा था। इसी दौरान सेफ्टी बेल्ट टूट गया जिसके चलते वह नीचे जमीन पर गिर गया मिल प्रशासन की सूचना पर फखरपुर पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल में इलाज शुरू होने से पहले ही कर्मचारी की मौत हो गई। जिस पर कोतवाली नगर की पुलिस की ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि मृत कर्मचारी के परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है। उधर मिल परिसर में ही जग लगाकर ट्रैक्टर ट्राली को नीचे करते समय वह टूट गया। जिसके नीचे दब कर श्रमिक पम्मू और बाबू समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फखरपुर थाना क्षेत्र के पारले चीनी मिल परसेंडी में उत्तराखंड की कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें विभिन्न श्रमिक काम कर रहे हैं।

1 comment:

Bree Bites Food said...

Appreeciate you blogging this