May 5, 2024

भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह का कैसरगंज में जोरदार स्वागत

 भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह का कैसरगंज में जोरदार स्वागत


कैसरगंज, बहराइच। भाजपा प्रत्याशी कैसरगंज करणभूषण सिंह का रविवार अपने लोक सभा क्षेत्र कैसरगंज के भ्रमण के लिए निकले। जिनका जरवलरोड से लेकर कैसरगंज तक जगह-जगह पर बहुत ही जोरदार तरीके से स्वागत व खैर मखदम किया गया। इसी क्रम में कैसरगंज ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह के अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज के सामने उनके प्रतिष्ठान पर कई हजारों की संख्या में लोग एकत्रित थे। भाजपा प्रत्याशी कैसरगंज का लोगों ने बहुत ही जोरदार तरीके से स्वागत किया। करण भूषण ने अपने संबोधन में कहा कि कैसरगंज आवाम के लिए मेरे दिलों जान में उनकी पूरी मोहब्बत  कायम  है और कैसरगंज की जनता हमको हमारे पूरे परिवार वालों को बहुत ही जमाने अरसे से बहुत ही अच्छा प्रेम और पूरा सहयोग देती चली आ रही है इसलिए कैसरगंज के अवाम से मेरी यही ख्वाहिश है कि हमारे पिता सांसद बृजभूषण शरण सिंह की यह मेहनत है कि आज लोग हमको भी इतनी प्यार मोहब्बत दे रहे हैं का संदीप सिंह बिसेन की अगुवाई में यह प्रोग्राम किया गया। इस मौके पर डॉ योगेश प्रताप सिंह, अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अरुण, उग्रसेन सिंह, इकराम अली प्रधान, शिवानंद सिंह, सुभाष सिंह, बदलू राम मिश्रा, कृष्ण कुमार सिंह, संतोष सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments: