Breaking





May 26, 2024

ग्राम प्रधान पर लगा धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करवाने का आरोप,आक्रोशि ग्रामीण लामबंद,हुई शिकायत

 


करनैलगंज/गोण्डा - गांव में पूर्वजों के समय से बने धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। पूरा मामला तहसील क्षेत्र के परसपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकतपुर से जुड़ा है जहां गांव की  बंजर भूमि स्थित ब्रह्मचारी का स्थान,वहीं बाबा श्याम दास ने अपनी समाधि ली थी तथा पूर्वजों के समय का व्यास आसान भी बना हुआ है।

इतना ही नहीं बल्कि वर्ष के शारदीय नवरात्रि में दुर्गा पूजा का आयोजन होता आ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि  ग्राम प्रधान जगदीश विश्वकर्मा द्वारा पूजा स्थल,ब्रह्मचारी बाबा स्थान व व्यास आसन को तोड़वा कर क्षतिग्रस्त करवा दिया है तथा पीपल की जड़ को कटवा दिया है। पूर्वजों के समय से स्थापित उक्त पूजा स्थल को हटाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । गांव के धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है ।

No comments: