May 2, 2024

सांसद आवास पर समर्थकों का जमावड़ा, करण भूषण कल करेगें नामांकन

गोण्डा - कैसरगंज से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम खारिज करते हुए भाजपा अब उनके बेटे करण भूषण सिंह को चुनाव मैदान में उतार सकती है। मिल रही जानकारी के मुताबिक करण भूषण कल नामांकन पत्र दाखिल करेंगें।
 टिकट मिलने की इन्हीं अटकलों के बीच विश्नोहरपुर स्थित सांसद आवास पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ एकत्र होने लगी। जानकारी के मुताबिक नामांकन से पहले रघुकुल विद्यापीठ में एक सभा का आयोजन होगा जिसके बाद करण भूषण सिंह कल नामांकन पत्र दाखिल करेगें।

No comments: