May 2, 2024

गन्ना सर्वेक्षण के समय अपने खेतो पर जरूर उपस्थित रहे किसान

 गन्ना सर्वेक्षण के समय अपने खेतो पर जरूर उपस्थित रहे किसान


फखरपुर /बहराइच -पारले कंपनी क्षेत्र में इस समय गन्ना सर्वेक्षण का कार्य संयुक्त टीम के माध्यम से किया जा रहा है !  जिसमे कंपनी और विभागीय स्टाफ किसान के खेतों पर जाकर सर्वे कार्य कर रहे है ! किसान जिनके पास गन्ना लगा है वह अपना पेड़ी का प्रमाणीकरण, पौधा - ऑटम , द्वितीय पेड़ी , प्रजाति , क्षेत्रफल अपने सामने जरूर करा ले और रसीद प्राप्त कर ले ! सर्वे से पहले अपना घोषणा पत्र ऑनलाइन जरूर भरे ! जिन किसानों द्वारा पहली बार गन्ने की बुवाई की है या पहले से ही गन्ना है लेकिन समिति के सदस्य नहीं  है !  वह 30 सितम्बर से पहले समिति सदस्य जरूर बन जाये ! जिससे आगामी सीजन के दौरान गन्ना आपूर्ति में कोई दिक्कत ना आये !  यह सभी बातें पारले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने ग्राम - शाह सलेमपुर, हुजूरपुर , भैसाही दौलतपुर, पदमपिछौरा में सर्वे निरीक्षण के दौरान उपस्थित किसानों से कहा   !  सर्वे मौके पर चेक किया गया  ! सर्वे सही मिला  ! इसके अतिरिक्त फसल का भी निरीक्षण किया गया  ! उन्होंने यह भी कहा की गन्ना उत्पादन बढे, इसके लिए पेड़ी फसल पर किसान विशेष धयान दे , समय पर सिचाई, खाद -उर्वरको की उचित मात्रा में प्रयोग, कीड़े - बीमारियों का नियंत्रण, खरपतवार नियंत्रण के लिए जुताई - गुड़ाई , पर्णीय छिड़काव आदि  ! जिससे किसान की औसत पैदावार कम से कम 500 कुंतल प्रति एकड़ प्राप्त हो सके  ! इस अवसर पर काफी संख्या में किसान एवं कंपनी के अन्य अधिकारी गण सूबेदार, दलीप, प्रवेश, नागेंद्र, सूरज, अमर अशोक मौजूद रहे ।

No comments: