गन्ना सर्वेक्षण के समय अपने खेतो पर जरूर उपस्थित रहे किसान
फखरपुर /बहराइच -पारले कंपनी क्षेत्र में इस समय गन्ना सर्वेक्षण का कार्य संयुक्त टीम के माध्यम से किया जा रहा है ! जिसमे कंपनी और विभागीय स्टाफ किसान के खेतों पर जाकर सर्वे कार्य कर रहे है ! किसान जिनके पास गन्ना लगा है वह अपना पेड़ी का प्रमाणीकरण, पौधा - ऑटम , द्वितीय पेड़ी , प्रजाति , क्षेत्रफल अपने सामने जरूर करा ले और रसीद प्राप्त कर ले ! सर्वे से पहले अपना घोषणा पत्र ऑनलाइन जरूर भरे ! जिन किसानों द्वारा पहली बार गन्ने की बुवाई की है या पहले से ही गन्ना है लेकिन समिति के सदस्य नहीं है ! वह 30 सितम्बर से पहले समिति सदस्य जरूर बन जाये ! जिससे आगामी सीजन के दौरान गन्ना आपूर्ति में कोई दिक्कत ना आये ! यह सभी बातें पारले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने ग्राम - शाह सलेमपुर, हुजूरपुर , भैसाही दौलतपुर, पदमपिछौरा में सर्वे निरीक्षण के दौरान उपस्थित किसानों से कहा ! सर्वे मौके पर चेक किया गया ! सर्वे सही मिला ! इसके अतिरिक्त फसल का भी निरीक्षण किया गया ! उन्होंने यह भी कहा की गन्ना उत्पादन बढे, इसके लिए पेड़ी फसल पर किसान विशेष धयान दे , समय पर सिचाई, खाद -उर्वरको की उचित मात्रा में प्रयोग, कीड़े - बीमारियों का नियंत्रण, खरपतवार नियंत्रण के लिए जुताई - गुड़ाई , पर्णीय छिड़काव आदि ! जिससे किसान की औसत पैदावार कम से कम 500 कुंतल प्रति एकड़ प्राप्त हो सके ! इस अवसर पर काफी संख्या में किसान एवं कंपनी के अन्य अधिकारी गण सूबेदार, दलीप, प्रवेश, नागेंद्र, सूरज, अमर अशोक मौजूद रहे ।May 2, 2024
गन्ना सर्वेक्षण के समय अपने खेतो पर जरूर उपस्थित रहे किसान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment