भैंस चोरी कर ले जा रहे तीन मवेशी चोर गिरफ्तार
एक चोरी की भैंस व पिकप बरामद
बहराइच। खैरीघाट पुलिस द्वारा तीन मवेशी चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वे सभी एक किसान की भैंस को चोरी कर पिकप में लाद कर ले जा रहे थे। थानाध्यक्ष खैरीघाट संजय कुमार सिंह ने बताया कि दिलशाद अली पुत्र मुर्तजा निवासी नौरंगाबाद कोतवाली सदर, लाल मोहम्मद पुत्र मुन्नू निवासी समरदाहरी थाना ईसा नगर, देशराज पासी पुत्र मेंवा लाल निवासी रूखिया थाना खीरी, सभी जनपद लखीमपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक भैंस व एक पिकअप बरामद की गई। आरोपी क्षेत्र के अनिल कुमार वर्मा की भैंस चोरी कर पिकप में लाद कर ले जा रहे थे। तभी इमामगंज में पुलिस की नजर पड़ी। जिस पर पुलिस ने रोककर पूछतांछ की। संदिग्ध होने पर सभी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment