करनैलगंज/गोण्डा - कैसरगंज लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी के भाई प्रतीक भूषण सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। मामले में कोतवाली क्षेत्र के अहिरौरा (दनापुर) निवासी राजकुमार सिंह,पुत्र रामपाल सिंह द्वारा पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि वह समाजवादी पार्टी का विधानसभा अध्यक्ष है,सोमवार को जब वह अहिरौरा मतदान केंद्र पर मतदान करके निकल रहा था तभी सामने से प्रतीक भूषण सिंह विधायक व उनके साथ महेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक सिंह तथा अनूप गोस्वामी मतदान केन्द्र पर आए और ये लोग मतदान केन्द्र में घुसकर पहले तो गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि चुप रहो नहीं तो अच्छा नहीं होगा । जब मैंने कहा कि मतदान सही ढंग से होने दो तो प्रतीक भूषण सिंह व उनके समर्थकों ने मतदान केन्द्र में घुसकर लोगों से जबरदस्ती मत डालने को कहा तथा वहां मौजूद लोगों को भगा दिया । जब मैंने विरोध किया तो प्रतीक भूषण ने अपने गनर का असलहा छीनकर बट से मेरे मुंह पर मारा जिससे मेरे ओंठ व आंख के नीचे चोट आई हैं। इसके साथ अन्य कई गंभीर आरोप लगाते हुए राजकुमार सिंह द्वारा पुलिस को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग गई है।
विधानसभा अध्यक्ष के समर्थन में आए पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह
वहीं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह पर आज कई जगहों पर उत्पात मचाने और मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि मामले में कार्यवाही नहीं होती है तो इसके लिए आगे की रणनीति बनाई जायेगी। वहीं मामले में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है।
No comments:
Post a Comment