May 9, 2024

कस्तूरबा गांधी बालिका तेजवापुर में बालिकाओं की हुई जांच

 कस्तूरबा गांधी बालिका तेजवापुर में बालिकाओं की हुई जांच

बहराइच। कस्तूरबा गांधी बालिका तेजवापुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 70 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तेजवापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अभिषेक अग्निहोत्री के निर्देश पर‌ गुरूवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम डा.लवकुमार जोशी,डा.नरगिश सिद्दीकी, लल्लू राम, जितेंद्र वर्मा, एलटी आशुतोष चतुर्वेदी ने 70 बालिकाओं का हीमोग्लोबिन व नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण की जांच करके दवा दी गई। डा. नरगिश सिद्दीकी ने बालिकाओं को साफ- सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा,वार्डन तृप्ति श्रीवास्तव, प्रगति सिंह, संध्या पाठक, फहीम खान मौजूद रहें।

No comments: